यूपी: कुख्यात श्याम बाबू पासी की आजमगढ़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा में हुई पेशी

मंगलवार को पेश किया गया। कोर्ट ने श्याम बाबू पर आरोप निर्धारित किया। आज ही जौनपुर जेल से राजन पासी की भी पेशी हुई राजन पर पहले ही आरोप निर्धारित हो चुका है।

आजमगढ़ : एमपी एमएलए कोर्ट नंबर 3 में वर्ष 2014 में थाना तरवां क्षेत्र के एरा कला में गोली मारकर मजदूर की हत्या के मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की ऑनलाइन पेशी हुई। इस मुकदमे में बुलंदशहर जेल में बंद कुख्यात श्याम बाबू पासी को कड़ी सुरक्षा में एमपी एमएलए कोर्ट मंगलवार को पेश किया गया। कोर्ट ने श्याम बाबू पर आरोप निर्धारित किया। आज ही जौनपुर जेल से राजन पासी की भी पेशी हुई राजन पर पहले ही आरोप निर्धारित हो चुका है।

 इसे भी पढ़े-Asaduddin Owaisi : मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं ?

मुख्तार अंसारी समेत अन्य पर भी पहले आरोप निर्धारित हो चुका है। केवल श्याम बाबू पर आरोप बाकी था जो आज निर्धारित हो गया। अगली तारीख 3 जून तय की गई। बता दें कि 6 फरवरी 2014 को तरवा थाना क्षेत्र के एरा कला में बिहार निवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई थी। आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने साजिश रचकर अपने विपक्षी को फसाने के लिए अपने ही खास के यहां काम कर रहे मजदूर की हत्या करवा दी थी। मामले में मुख्तार अंसारी समेत अन्य के खिलाफ दौरान विवेचना मुकदमा दर्ज किया गया था। स्टेट बनाम राजेंद्र पासी के नाम से ट्रायल चल रहा है। पुलिस ने 2020 में इसी में आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button