इटावा : टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े कारोबारी की सवा 4 लाख की रकम उड़ाई

इटावा के कोतवाली क्षेत्र से एक कारोबारी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है दिनदहाड़े टप्पेबाज, बीज कारोबारी की करीब सवा 4 लाख की रकम को लूट कर फरार हो गए

इटावा के कोतवाली क्षेत्र से एक कारोबारी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है दिनदहाड़े टप्पेबाज, बीज कारोबारी की करीब सवा 4 लाख की रकम को लूट कर फरार हो गए लूट के बाद कारोबारी ने पुलिस में सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है पूरा मामला चाणक्य होटल के सामने का है।

पीड़ित बीज कारोबारी राजीव पालीवाल ने दो बैंकों इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाले थे उन्होंने दोनों बैंकों से करीब सवा 4 लाख की रकम निकाली और रकम को अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिया था। वहीं से टप्पेबाजों ने कारोबारी की पूरी रकम को पार कर दिया

पीड़ित राजीव पालीवाल ने बताया कि उन्होंने पहले इंडियन बैंक से करीब 1 लाख 74 हजार रुपए निकाले और उसे अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिए इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया गए और वहां से उन्होंने करीब ढाई लाख रुपए निकाले और डिग्गी में रख दिए।

इसके बाद वह घर की ओर जाने लगे तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक पंचर है। इसके बाद वह पंचर जुड़ाने के लिए पंचर वाली दुकान पर गए। उसी दौरान उन्होंने जब अपनी बाइक की डिग्गी देखी तो उनके होश उड़ गए उनकी डिग्गी से रुपयों से भरा बैग गायब था।

इसके बाद उन्होंने पुलिस में सूचना दी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button