यूपी: दलितों ने घर के बाहर लगाए यह मकान बिकाऊ है के बैनर व पोस्टर
लोग पलायन करने को हुए मजबूर, सूचना पर सपा नेता भी पहुंचे राजनीतिक रोटियां सेकने, महुआ खेड़ा थाना इलाके के पोश कॉलोनी सागवान सिटी का मामला।
यूपी : अलीगढ़ 6 दर्जन से अधिक दलित समाज के लोगों ने घर के बाहर लगाए यह मकान बिकाऊ के बैनर पोस्टर, बिल्डर के उत्पीड़न से तंग है दलित, कॉलोनी के लोगों का आरोप, बिल्डर कॉलोनी में बने पार्कों में नहीं होने देता दलितों का कार्यक्रम, लोग पलायन करने को हुए मजबूर, सूचना पर सपा नेता भी पहुंचे राजनीतिक रोटियां सेकने, महुआ खेड़ा थाना इलाके के पोश कॉलोनी सागवान सिटी का मामला।
दरअसल महुआ खेड़ा थाना इलाके की पोश कॉलोनी सागवान सिटी में लगभग 6 दर्जन से अधिक दलितों ने अपने घर के बाहर यह मकान बिकाऊ है के बैनर पोस्टर लगा दिए है, आगे बैनर पर लिखा हुआ है हम लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं, कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहां है, दलितों के होने वाले कार्यक्रम बिल्डर नरेंद्र सागवान कॉलोनी में बने पार्कों में नहीं होने देते है, घटनाक्रम की सूचना पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव समर्थकों के साथ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पहुंच गए, आरोप है 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कॉलोनी के लोग पार्क में एक भंडारा करने जा रहे थे।
इसे भी पढ़े-वाराणसी : ज्ञानवापी पर कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, कल आ सकता फैसला
बिल्डर ने भंडारा नहीं होने दिया, लोगों का कहना है, जिस कार्यक्रम को देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी धूमधाम से मनाते हैं, उस कार्यक्रम को बिल्डर नहीं मनाने दे रहा है, जबकि कॉलोनी में बने पार्कों का भी हम चार्ज देते हैं, 14 अप्रैल को बिल्डर ने पुलिस की मिलीभगत से कार्यक्रम के लिए पार्क में लगाए गए टेंट को भी हटा दिया था, इसके बाद हम लगातार पुलिस व अन्य अधिकारियों के पास गए, अभी तक पूरे मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इन तमाम बातों से मजबूर होकर हम लोगों ने अपने घर के बाहर यह बैनर पोस्टर लगाए हैं।
जानकारी देते हुए सागवान सिटी के डायरेक्टर नरेंद्र सागवान ने बताया है, इन लोगों द्वारा मेरे से अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम कराने की अनुमति मांगी गई थी, जिसके लिए मैंने सागवान सिटी में बने स्कूल सागवान में अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम करने की बात कही गई, और मैंने खुद भी अंबेडकर जयंती मनाई, अब यह लोग बेवजह विवाद उत्पन्न कर रहे हैं, उन्होंने कहा है, सागवान सिटी में लगभग 500 परिवार रहते हैं, किसी को कोई भी आपत्ति नहीं है।
सिर्फ कुछ लोग हैं, राजनीति कर रहे हैं, मेरे ऊपर प्रेशर बनाकर वह अपने निजी स्वार्थ सीधा करना चाहते हैं, उन्होंने कहा है, इस कॉलोनी में सभी धर्म और जाति के लोग रहते हैं, जिसको भी जो कार्यक्रम करना है, वह कॉलोनी में बने स्कूल में अपना कार्यक्रम कर सकता है, साउंड से लेकर मंच की व्यवस्था भी मैं स्वयं कर दूंगा। पूरे घटनाक्रम पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया है, कुछ लोगों द्वारा ओजोन सिटी के प्रबंधक पर आरोप लगाया गया था कि उन्हें अंबेडकर जयंती नहीं मनाने दी, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जा रही है, फिलहाल स्थिति सामान्य है, सिद्ध की जांच के बाद इसका निस्तारण किया जाएगा।
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :