जरूरी नहीं कि हर विवाद को सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखा जाए -सद्गुरु
अब इन तमाम विवादों के बीच आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव उर्फ सद्गुरु ने कहा है. कि अब उन हजारों मंदिरों के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है
देश के कई हिस्सों में मंदिरों और मस्जिदों की लड़ाई तेज हो गई है. यूपी का ज्ञानवापी मामला भी कोर्ट तक पहुंच गया है. इन दिनों ज्ञानवापी के अलावा भी कई जगहों पर मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए जाने का दावा किया जा रहा है. दिल्ली के कुतुब मीनार और हैदराबाद की मस्जिद में भी देवी-देवताओं के निशान होने की बात कही जा रही है। अब इन तमाम विवादों के बीच आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव उर्फ सद्गुरु ने कहा है. कि अब उन हजारों मंदिरों के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है जो आक्रांताओं के हमले में ढहा दिए गए थे।
इसे भी पढ़े-मध्य प्रदेश : भीख मांगने के लिए एक भिखारी ने ख़रीदी मोपेड गाड़ी, जाने लोग क्यों कर रहे सैल्यूट ?
सद्गुरु ने जोर देकर कहा कि हजारों मंदिर तोड़े गए थे. लेकिन तब उन्हें बचाया नहीं जा सका. अब उस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं क्योंकि इतिहास को कभी दोबारा नहीं लिखा जा सकता। उनका कहना हैं की दोनों समुदाय को एक साथ बैठकर फैसला लेना चाहिए कि किन दो तीन जगहों को लेकर विवाद है, फिर सभी का एक साथ एक बार में ही समाधान निकाल लेना चाहिए. विवाद खड़ा कर विवाद को बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है. कुछ लेना कुछ देना जरूरी है- तभी कोई देश आगे बढ़ सकता है. जरूरी नहीं कि हर विवाद को सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखा जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :