फिल्मी अंदाज में घर से भागी तीन किशोरियों को RPF ने किया बरामद

फिल्म नगरी मुंबई का सफर आसान नहीं है, लेकिन तीन नाबालिग किशोरियों के मन में न जाने क्या आया कि घर से मुंबई जाने के लिए निकल गईं

फिल्म नगरी मुंबई का सफर आसान नहीं है, लेकिन तीन नाबालिग किशोरियों के मन में न जाने क्या आया कि घर से मुंबई जाने के लिए निकल गईं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती रात ये तीन नाबालिग किशोरियाँ दिखाई दीं। वे वहां गश्त कर रही आरपीएफ की टीम को देख अचानक भागने लगीं। आरपीएफ और स्टेशन पर मौजूद चाइल्ड लाइन की टीम ने दौड़ कर उन्हें पकड़ लिया।

पकड़े जाने पर तीनों नाबालिग लड़की डरी और सहमी नहीं, बल्कि अकड़ने लगीं। सख्ती से पूछताछ पर पता चला कि तीनों लड़कियां अपने सपने पूरे करने के लिए फिल्म नगरी मुंबई जा रही थीं। तीनों घर से भागी थीं इसलिए परिजनों को भी कोई खबर नहीं थी। शिकोहाबाद रेलवे कॉलोनी से शनिवार शाम को लापता गुनगुन (13), प्रगति (12), हिमांशी (13) को  आगरा आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपा ।। साथ ही उनके परिजनों को खबर दी गई ।

पकड़े जाने पर तीनों लड़कियां इस अंदाज में बात कर रही थी कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। वे आरपीएफ को पट्टी पढ़ाने लगीं कि किसी ने रूमाल सुंघाया और यहां छोड़ दिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो एक लड़की टूट गई और पूरी कहानी का पर्दाफाश हो गया।

Related Articles

Back to top button