अमेठी : पुलिस ने जब्त की 64 लाख 74 हजार की संपत्ति
उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध एक आरोपी की 64 लाख 74 हजार की संपत्ति जब्त किया है
उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने आज गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध एक आरोपी की 64 लाख 74 हजार की संपत्ति जब्त किया है। पुलिस ने इस संपत्ति में मकान, जमीन और गाड़ियां सब सील किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमेठी में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था।अभियान के क्रम में राजस्व टीम व थाना जामो व जगदीशपुर पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार दुबे पुत्र इन्द्र कुमार दुबे निवासी पूरे लाला ईश्वरीदास मजरे मरौचा तेतारपुर थाना जगदीशपुर ने अपराध से अर्जित की थी।
उसकी सम्पत्ति 1 मैजिक वाहन सं यूपी 36 टी 1662 कीमत 1 लाख 95 हजार, 1 बुलेट सं यूपी 36 ई 6984 कीमत 65 हजार रुपए, रायबरेली रोड पूरे लाला ईश्वरीदास मजरे मरौचा तेतारपुर थाना जगदीशपुर क्षेत्रान्तर्गत खाता सं 298 व गाटा सं 99 पर दर्ज विद्यालय एआईआरएस शिक्षण संस्थान के भूमि की लागत कीमत 29 लाख 45 हजार रुपए, रायबरेली रोड पूरे लाला ईश्वरीदास मजरे मरौचा तेतारपुर थाना जगदीशपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्मित एआईआरएस शिक्षण संस्थान के भवन की लागत कीमत 32 लाख 69 हजार रुपए कुल कीमत 64 लाख 74 हजार रुपए जब्त किया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि मुअस 113/21 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी में अन्तर्गत धारा 14(1) उप्र गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। आशीष कुमार दुबे पुत्र इन्द्र कुमार दुबे निवासी पूरे लाला ईश्वरीदास मजरे मरौचा तेतारपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी द्वारा उक्त सम्पत्ति पूर्व में अपराध कारित कर धन एकत्रित करते हुये बनाई है। अभियुक्त आशीष कुमार दुबे शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जघन्य अपराध कारित किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :