यूपी : धक्का मारने पर ही चलती हैं रोडवेज बसे चल यार धक्का मार

आम जनता उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आ रही है लेकिन फिर खटारा रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को मजबूर होना पड़ता है

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों की हालत सुधारने के मौजूदा सरकार तमाम दावे पेश कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है हर रोज रोडवेज की खटारा बसें सड़कों पर यात्रियों के द्वारा धक्का मरते देखी जाती है लेकिन अगर किराए की बात कही जाए रोडवेज बसों के किराए में हर माह इजाफा देखा जाता है यात्रियों से किराए के नाम पर पूरे पैसे वसूले जाते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा देखा जाता है आम जनता उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आ रही है लेकिन फिर खटारा रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को मजबूर होना पड़ता है।

इसे भी पढ़े-Kashmir : खीर-भवानी मंदिर का पानी लगातार हो रहा लाल, कश्मीरी पंडितो में बना दहशत का माहौल!

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के विधानसभा इगलास के कस्वे का है जहाँ खटारा रोडवेज के हालातों की वजह से यात्री परेशान नजर आए आलम यह रहा आसमान से आग उगलती गर्मी के बीच यात्रियों को रोडवेज बस में धक्का मारना पड़ा तब 1 घंटे के बाद कहीं जाकर रोडवेज बस ने सफर शुरू किया अलीगढ़ से मथुरा की ओर जा रही रोडवेज बस इग्लास कस्वे में अचानक खराब हो चुकी थी घंटों इंतजार के बाद स्टार्ट नहीं हुई तो यात्रियों के द्वारा बस में धक्का मारना शुरू किया तब कहीं जाकर बस में सफर शुरू किया जिसको लेकर लोगों के द्वारा कहा गया यह कोई नई बात नहीं है यहां हर रोज खराब होती रोडे बसों की तस्वीरें साफ दिखाई देती है आम जनता बसों में सफर करती है लेकिन मौजूदा सरकार रोडवेज बसों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे करती है लेकिन रोडवेज बसों के हालात जस के तस बने हुए है, यही कारण है यात्री उमस भरी गर्मी में पूरा किराया देने के बाद भी परेशान नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़

Related Articles

Back to top button