यूपी : ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर घटतौली और दबंगई का आरोप
कार्ड धारक से 3से 4 किलो गला कटौती कर लेता हूं वहीं पर ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर कोई कोटेदार का ज्यादा विरोध करता है तो उसे डराया धमकाया जाता है।
प्रयागराज: हडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले हरिराम सराय गांव के लोगों ने कोटेदार पर घटतौलि का आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा हर कार्ड धारक को 3 से 4 किलो गल्ला कम दिया जाता है जब ग्रामीण इस पर सवाल करते हैं तो यह कहकर चुप करा दिया जाता है कि मुझे गोदाम से कम गल्ला मिलता है और उसी में संबंधित अधिकारियों को भी उनका हिस्सा देना पड़ता है जिसको लेकर मैं कार्ड धारक से 3से 4 किलो गला कटौती कर लेता हूं वहीं पर ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर कोई कोटेदार का ज्यादा विरोध करता है तो उसे डराया धमकाया जाता है।
इसे भी पढ़े-केबिनेट मंत्री ने शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण
और कोटेदार द्वारा यह कह कर उसकी आवाज को दबा दिया जाता है कि तुम्हें जो करना है कल मेरा कोई भी अधिकारी कुछ नहीं कर सकता मैं सभी संबंधित अधिकारियों को पैसे खिलाता हूं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा मुख्य खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रयागराज से की गई साथ ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई फिर भी सप्लाई स्पेक्टर हंडिया के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। अब देखना यह है कि जहां पर केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब व असहाय लोगों को मुफ्त गल्ला मुहैया करा रही है वहीं पर कोटेदार के इस रवैया ने सरकार की छवि धूमिल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है सवाल यह भी उठता है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों पर कार्रवाई होगी या फिर इसी तरीके से कोटेदार की मनमानी हुआ दबंगई चलती रहेगी।
रिपोर्ट – रणविजय सिंह प्रयागराज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :