कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को इस मामले में मिली कोर्ट से राहत

पुलिस बल भी तैनात की जायेगी। पुलिस बंदोबस्त में होने वाले खर्च की भरपाई नवाब मलिक से करवाई जाएगी। मलिक ने छह सप्ताह के लिए जमानत मांगी थी

 Nawab Malik :महाराष्ट्र  के कैबिनेट मंत्री और नेता नवाब मलिक को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने भले ही जमानत नहीं दी। आप को बता दे की मलिक की मेडिकल बेल एप्लीकेशन को अदालत ने नामंजूर कर दिया है लेकिन उन्हें निजी अस्पताल में इलाज करवाने की इजाजत जरूर दे दी है इस समय उनके साथ उनकी एक बेटी भी रह सकती हैं। कुर्ला स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में इलाज करवाएंगे। इस दौरान अस्पताल के बाहर पुलिस बल भी तैनात की जायेगी। पुलिस बंदोबस्त में होने वाले खर्च की भरपाई नवाब मलिक से करवाई जाएगी। मलिक ने छह सप्ताह के लिए जमानत मांगी थी क्योंकि वह किडनी की बीमारी के लिए एक निजी अस्पताल में स्थायी इलाज चाहते थे।

मलिक ने करोड़ों की जमीन खरीदी कौड़ियों के भाव 

मलिक को फरवरी महीने में गिरफ्तार किया था। और उस के बाद अदालत ने उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेजा था।  ईडी ने अदालत को बताया था कि मंत्री नवाब मलिक ने मुनीरा प्लंबर से कथित तौर पर कुछ लाख रुपये में एक कंपनी के जरिए 300 करोड़ रुपये का प्लॉट हड़प लिया था। इस कंपनी का नाम सॉलिड्स इन्वेस्टमेंट प्रा. और कंपनी का मालिक मलिक परिवार है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से संबंध रखने और टेरर फंडिंग का आरोप लगाया गया था।

 

 

Related Articles

Back to top button