रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश, अजय प्रकाश श्रीवास्तव का निधन

ट्रेनिंग दे रहे थे इन की एकमात्र पुत्री भी एयरफोर्स में है इनकी पत्नी मंजू मंजू श्रीवास्तव की ओर से कम 11 से लेकर दिल्ली में द्वारिका में रहती हैं।

आजमगढ़ : के वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के छोटे भाई अजय प्रकाश श्रीवास्तव का कल रात 9:00 बजे रायपुर छत्तीसगढ़ मैं हेलीकॉप्टर लैंडिंग करते समय हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया ग्रुप कैप्टन अजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं कैप्टन पांडे के दर्दनाक मौत हो गई अधिवक्ता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के सबसे छोटे पुत्र अजय प्रकाश श्रीवास्तव की प्रारंभिक शिक्षा वैली इंटर कॉलेज से हुई सीडीएस कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज के माध्यम से भारतीय वायुसेना में लंबे समय तक पायलट रहे वर्तमान समय में जेपी ग्रुप के एविएशन इंचार्ज थे छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग दे रहे थे इन की एकमात्र पुत्री भी एयरफोर्स में है इनकी पत्नी मंजू मंजू श्रीवास्तव की ओर से कम 11 से लेकर दिल्ली में द्वारिका में रहती हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात करीब 8:45 बजे एक बड़े हादसे में आजमगढ़ शहर के निवासी ग्रुप कैप्टन अजय प्रकाश श्रीवास्तव का निधन हुआ।। रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश में उनके समेत 2 पायलटों की मौत हो गई। लैंडिंग के वक्त यह हादसा हुआ। राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर अगस्ता क्रैश हुआ। फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ के अफसर मौके पर मौजूद रहे। इस घटना में हैलीकाप्टर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही आजमगढ़ शहर पहुंची यहां शोक की लहर दौड़ पड़ी। अजय प्रकाश श्रीवास्तव के बड़े भाई आजमगढ़ में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद प्रकाश श्रीवास्तव व प्रयागराज में रह रहे एक अन्य बड़े भाई अरुण प्रकाश श्रीवास्तव रायपुर के लिए रवाना हो गए बताया जा रहा है कि बॉडी दिल्ली जाएगी।

इसे भी पढ़े-पुलिस की गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बदमाशो ने कुचलने और गोली मारने की कोशिस

मिली जानकारी के मुताबिक माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा सवार थे। टेस्टिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में को-पायलेट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे पायलट को गंभीरावस्था में आंबेडकर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है। बताया जाता है कि प्रैक्टिस के बाद हेलीकॉप्टर लैंड कर रहे थे। इसी दौरान चिंगारी निकलते ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि रायपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। हादसे में पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।

Related Articles

Back to top button