यूपी : कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई कड़ी फटकार,जाकर करें रिसर्च फिर आए हमारे पास

आज आप ताजमहल के कमरे देखने की मांग कर रहे हैंकल को आप कहेंगे कि हमें जज के चेंबर में जाना है. अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा. कि जाकर पहले रिसर्च करिए।

यूपी : उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल के बंद 22 कमरों के दरवाजें को खोले जाने वाली याचिका पर गुरुवार (12 मई, 2022) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में सुनवाई हुई। इस याचिका में अदालत से मांग की गई थी कि सालों से बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाया जाए और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) से उसकी जांच कराई जाए. इस दायर याचिका को न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय व न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया। और याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए अदालत ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह अपनी याचिका तक ही सीमित रहें. आज आप ताजमहल के कमरे देखने की मांग कर रहे हैं कल को आप कहेंगे कि हमें जज के चेंबर में जाना है. अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा. कि जाकर पहले रिसर्च करिए। पढ़िए, एमए और पीएचडी करिए…अगर कोई ऐसे विषय पर रिसर्च में दाखिला देने से मना करे, तब वह कोर्ट के पास आएं।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button