यूपी : श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले लेकर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
पक्षकारों की ओर से दायर इस याचिका में अपील की गई है कि विपक्षी पार्टी सुनवाई के दौरान हाजिर न हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यूपी : इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद का मामला पहुंच गया है। इस मामले लेकर आज हाईकोर्ट में होगी यह सुनवाई हिन्दू पक्षकार की ओर से दाखिल याचिका पर होगी. इसमें याचिकाकर्ता ने मथुरा में चल रहे मुकदमे की सुनवाई हर रोज और जल्द निपटारा कराए जाने का आदेश दिए जाने की अपील की है। ताकि मथुरा की जिला अदालत इस मामले से जुड़े सभी पेंडिंग केसों का निस्तारण जल्द हो सके.
इसे भी पढ़े-यूपी : गुंडा-माफिया का यहां कोई काम नहीं है-केशव प्रसाद मौर्य
दाखिल याचिका नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की ओर से दायर की गई है। पक्षकारों की ओर से दायर इस याचिका में अपील की गई है कि विपक्षी पार्टी सुनवाई के दौरान हाजिर न हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एकतरफा आदेश पारित हो।
याचिका में यह भी मांग की गई है कि इस मामले से जुड़े मुकदमे का ट्रायल हाईकोर्ट अपनी निगरानी में कराएं। विवादित स्थल का जल्द से जल्द सर्वेक्षण कराया जाए ताकि स्थिति साफ हो सके। बता दें कि नारायणी सेना के मनीष यादव की ओर से मथुरा की अदालत में भी याचिका दाखिल की जा चुकी है। इस पर सुनवाई चल रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :