8GB रैम, 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आज लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला 5G फोन
12 मई को कंपनी दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन(World Thinnest 5G Smartphone) Motorola Edge 30 लॉन्च करेगी
Motorala कंपनी का आज शानदार 5जी मार्केट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ाने जा रहा है।12 मई को कंपनी दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन(World Thinnest 5G Smartphone) Motorola Edge 30 लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन पहले ही यूरोप में लॉन्च हो चुका है,जिसके चलते इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं।यह भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
जाने स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ आएगा। यह दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा, जिसकी मोटाई महज 6.7mm होगी। वजन की बात करे तो ये फोन सिर्फ 155 ग्राम का होगा और यह भारत का सबसे हल्का 5जी फोन होगा।
स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है। रियर कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन जैसे फीचर हैं। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ, फोन 4,020mAh की बैटरी के साथ आता है जो 33W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :