यूपी सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब,एक केस में जमानत मिलते ही नया केस क्यों ?

बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है, एक केस में आजम खान को जमानत मिलती है तो दूसरा केस दर्ज हो जाता है।

 रामपुर : सपा के कद्दावर नेता व रामपुर से विधायक आजम खान को जमानत मिलने के बाद भी वो जेल में बंद है। आजम खान केस में जमानत मिलने के बाद दूसरा केस दर्ज होने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है। बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है, एक केस में आजम खान को जमानत मिलती है तो दूसरा केस दर्ज हो जाता है।

इसे भी पढ़े-Chardham Yatra 2022 : हफ्ते भर में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन-इतने श्रद्धालु अभी तक तोड़ चुके दम!

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव व  न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि आजम खान को जमानत क्यों नहीं दी जा रही है। वह 2 साल से जेल में हैं।1 या 2 मामले ठीक हैं लेकिन 89 मामलों में ऐसा नहीं हो सकता, यह अचानक नहीं है। जब भी जमानत मिलती है तो किसी और मामले में फिर से आजम खान को जेल भेज दिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अब मंगलवार को सुनवाई होगी। तब तक राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button