महोबा : शहर में धूमधाम से मनाई गई भगवान चित्रगुप्त की जयंती.
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में भगवान चित्रगुप्त की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में भगवान चित्रगुप्त की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई.कायस्त समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर.नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी.वरिष्ठ समाजसेवी सुलभ सक्सैना समेत तमाम लोग उपस्थित रहे.
भगवान चित्रगुप्त जयंती कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी.शहर के सिंधी कालोनी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सुरुआत भगवान चित्रगुप्त की आराधना के साथ की गई.
मुख्यालय की सिंधी कालोनी स्थिति भगवान चित्रगुप्त के मंदिर प्रांगण में चित्रगुप्त जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.दोपहर से सुरु होने वाला ये कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीतेंद्र सिंह सेंगर और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी उपस्थित रहे
.जयंती कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनमोहन प्रस्तुति दी.इस दौरान एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने अपने विचार साझा करते हुए भगवान चित्रगुप्त जयंती कार्यक्रम की जमकर सराहना की.उन्होंने कहा की भगवान चित्रगुप्त जयंती का ये कार्यक्रम जनता और समाज के लिए सेवा का भाव है.
जिसमें सभी को बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी देनी चाहिए.ताकि समाज में फैली कुरीतियों को खत्म किया जा सके.इस मौके पर समाजसेवी सुलभ सक्सैना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज को जागरूक करने की अपील की.उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त हमारे आराध्य देव हैं जिनका सम्मान सभी जाति सभी धर्मों से जुड़े लोगों को सम्मान करना चाहिए.श्री चित्रगुप्त भगवान सिर्फ एक समाज मात्र के ही आराध्य देव नही हैं.जो भी व्यक्ति कलम से जुड़ा कार्य करता है वो उन सभी के भी भगवान हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :