यूपी : वाइस चांसलर का डीपी पर फोटो लगाकर अज्ञात युवक लोगों से मांग रहा है पैसे, मुकदमा दर्ज।
आरोपी अज्ञात युवक द्वारा इस प्रकार का साइबर अपराध करके अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है।
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के नाम से फर्जी व्हाट्सएप डीपी लगा कर अज्ञात युवक एएमयू प्रोफेसरों व स्टाफ से ठगी करने का कर रहा है प्रयास, प्रॉक्टर की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, सिविल लाइन थाना इलाके के एएमयू का मामला।
इसे भी पढ़े-यूपी : उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या आज रहेंगे दो दिवसीय दौरे पर,जाने कहाँ !
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि अज्ञात युवक ने एएमयू के वाइस चांसलर तारीख मसूर का व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर उनके नाम से एएमयू एंपलॉयर स फर्जी तरीके से पैसे मांगे जा रहे हैं।अज्ञात युवक प्रॉक्टर सहित अन्य प्रोफेसरों को व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कराने या अन्य मांगों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहा है। व्हाट्सएप नंबर को डायल कर देखा गया। तो उसमें अजय मौर्या नाम आ रहा है। आरोपी अज्ञात युवक द्वारा इस प्रकार का साइबर अपराध करके अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर द्वारा सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है। आपको बता दें इससे पहले भी वाइस चांसलर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे गए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :