यूपी : माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और बेटों को ED ने किया तलब !

जांच एजेंसी की ओर से यह पूछताछ लगबग 9 घंटे तक चली, जिसमें उनसे संपत्तियों व कुछ कंपनियों से जुड़े लेनदेनों के बारे में जानकरी मांगी गई।

यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ की। जांच एजेंसी की ओर से यह पूछताछ लगबग 9 घंटे तक चली, जिसमें उनसे संपत्तियों व कुछ कंपनियों से जुड़े लेनदेनों के बारे में जानकरी मांगी गई।

इसे भी पढ़े-यूपी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के इमेरजेंसी वार्ड में पंखे के नीचे सोता हुआ दिखा कुत्ता-वीडियो वायरल

इस पूछताछ के बारे में जानकारी देते हुए अफजाल अंसारी ने बताया कि आय के अज्ञात स्त्रोतों को लेकर जानकारी मांगी गई थी। जो हमने जांच एजेंसी (ED) को दे दिया है। जानकरी के मुताबिक,  प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी लेनदेन और उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल की है। इसके साथ इन संपत्तियों को बनाने के लिए पैसा कहां से आया इस बारे में भी उनसे सवाल किए गए। अंसारी से यह पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय प्रयागराज ऑफिस में की गई थी। अफजाल अंसारी करीब 11:30 बजे पहुंचे थे और पूछताछ के बाद रात करीब 8.30 बजे वह प्रवर्तन निदेशालय (ED)  दफ्तर से रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button