यूपी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के इमेरजेंसी वार्ड में पंखे के नीचे सोता हुआ दिखा कुत्ता-वीडियो वायरल

लापरवाही की हद तो तब हो गयी जब स्वास्थ्यकर्मी बगल से ही गुजर जाते हैं और फार्मासिस्ट साहब की आंखों को कुछ दिखाई ही नही पड़ रहा।

अमेठी : उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्यय सुविधाओ को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इन दिनों अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है तो वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमा अपनी लापरवाही से बाज नही आ रहा है। यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जनता के लिए सरकारी अस्पतालों को हाइटेक सुविधाओं से लैस करने की कवायद में जुटी हुये है। तो वही दूसरी ओर स्वास्थय कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें व्यवस्था की पोल खोल रहा है अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के इमेरजेंसी वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं ।

वीडियो में एक कुत्ता इमरजेंसी वार्ड में पंखे के नीचे सोता हुआ दिखाई पड़ रहा है तो दूसरी ओर फार्मासिस्ट साहब इमरजेंसी वार्ड में आये हुए मरीजो को परामर्श देते हुए दिखाई पड़ रहे है। लापरवाही की हद तो तब हो गयी जब स्वास्थ्यकर्मी बगल से ही गुजर जाते हैं और फार्मासिस्ट साहब की आंखों को कुछ दिखाई ही नही पड़ रहा। ऐसे में कुत्ता भी गर्मी से बचने के लिये सरकारी अस्पताल में लगे पंखे के नीचे ठंडी हवा में आराम फरमाते हुए सो रहा हैं।

Related Articles

Back to top button