अलीगढ़ में पानी का संकट गहराया ज्यादातर लोग खरीदकर पानी पीने के लिए है मजबूर

सासनी गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 55 कि मदीना कालोनी और भुजपुरा क्षेत्र के लोग दूषित पानी की समस्या से काफी जूझ रहे हैं

अलीगढ़ : सासनी गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 55 कि मदीना कालोनी और भुजपुरा क्षेत्र के लोग दूषित पानी की समस्या से काफी जूझ रहे हैं तकरीबन 50 हजार से अधिक लोग खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर है, लोगों का कहना है कि खरीदकर पानी पीने से घर का बजट भी गड़बड़ा रहा है, यह समस्या करीब 15 दिन से लगातार बनी हुई है इलाके में 7 साल पुरानी जर्जर पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज है जिसकी वजह से घरों में गंदा पानी आ रहा है,

सासनी गेट क्षेत्र के इलाके में ज्यादातर हैंडपंप भी खराब है लोगों का कहना है दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं ऐसे में दवाई का भी खर्चा झेलना पड़ रहा है प्रतिदिन 50 से ₹60 का अतिरिक्त खर्चा पानी का बढ़ गया है, लोगों का कहना है की नाली से गंदा व बदबूदार पानी पीने से पाइपलाइन कई जगह क्षतिग्रस्त है सुबह और शाम को पानी की सप्लाई के समय कॉलोनी में जलभराव हो जाता है जिससे जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है,

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 55 मदीना कॉलोनी और भोजपुरा में पुरानी जर्जर पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने से गंदा पानी आ रहा है 7 दिन के अंदर लीकेज पाइप लाइन को सही करवा दिया जाएगा और पहले की तरह क्षेत्र की जनता को शुद्ध पानी मिल पाएगा।

Related Articles

Back to top button