अलीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अलीगढ़ DM को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र

अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को विधानसभा और जिला पंचायत के चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है

अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को विधानसभा और जिला पंचायत के चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है जिसको वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जिससे मतदान का प्रतिशत काफी बड़ा था

जिलाधिकारी अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे. ने विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी के तहत 1250 से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों की 1 घंटे की ट्रेनिंग दी जिसमें 5 मिनट में फीडबैक और 687 किलोमीटर की मशाल दौड़ के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया अभियान के दौरान जनपद के समस्त सभी अधिकारी मौजूद रहे जिला अधिकारी खुद मशाल लेकर दौड़ी थी

जिसको लेकर पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत काफी बड़ा है इसी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे. को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिला,

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के राज्य प्रतिनिधि आशीष श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे. को प्रमाण पत्र सौंपा, प्रमाण पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि यह प्रमाण पत्र सभी के सहयोग से मिला है क्योंकि मशाल दौड़ में जनपद के सभी अधिकारियों और आम जनता के लोगों ने सहयोग किया स्वीप एक्टिविटी में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी रूचि दिखाई जिसके चलते अलीगढ़ का मतदान प्रतिशत बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button