लखनऊ : सीएम योगी ने अपने आवास पर बुलाई अफसरों की आपातकालीन बैठक, क्या यूपी में फिर से लगने जा रहा है लॉक डाउन?
CM Yogi convenes emergency meeting लखनऊ : सीएम योगी ने अफसरों क साथ बैठक प्रारम्भ। आवास पर सीएम ने तलब किया था पुलिस कमिश्नर, JCP को , DM लखनऊ,नगर आयुक्त तलब किए गए थे CMO समेत कई अफसरों को तलब किया था। सीएम की अधिकारियों के साथ बैठक प्रारम्भ।
CM Yogi convenes emergency meeting उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए सीएम योगी ने लखनऊ, कानपुर नगर, अमरोहा और झांसी में कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 2250 कोरोना के मरीज मिले। 24 घंटे में 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई. 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 392 केस, कानपुर में 168 नए कोरोना के मामले मिले।
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की वैक्सीन आने तक सावधानी व समझदारी ही उपचार है। इसके साथ ही सभी जिलों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की सभी व्यवस्थाओं की नियमित मॉनीटरिंग करें।
Corona patients increase UP :-
- 24 घंटे में नोएडा में 125 कोरोना के केस।
- वाराणसी में 73.प्रयागराज में 100 केस मिले।
- गोरखपुर में 89,हरदोई में 68 नए केस मिले।
- झांसी में 104,शाहजहांपुर में 58 केस मिले।
- कानपुर में 8 और बरेली में 4 की मौत हुई।
- 29845 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए।
- अबतक 1146 लोगों की कोरोना से मौत।
- यूपी में 18256 कोरोना के एक्टिव मामले।
- 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई।
- लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 2509।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :