फ़िरोज़ाबाद : टूंडला के एटा रोड पर दो दिन से बिजली न आने को लेकर लोगों ने लगाया जाम
दो दिन से बिजली न आने से परेशान टूंडला के एटा रोड पर लोगों ने जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक लगे रहे जाम से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा
फ़िरोज़ाबाद : दो दिन से बिजली न आने से परेशान टूंडला के एटा रोड पर लोगों ने जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक लगे रहे जाम से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली ठीक नहीं की गई।
गुरुवार सुबह टूंडला के एटा रोड पर अलावलपुर के सामने लोगों ने जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि दो दिन से विद्युत केबिल खराब पड़ी है। इसलिए विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। भीषण गर्मी में क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। एटा रोड के मुहल्ले न्यू इंद्रा नगर, राधा नगर, अलावलपुर समेत कई मुहल्लों में दो दिन से बिजली नहीं है।
उन्होंने अवर अभियंता बीएन सिंह से बात की लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसे लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया और वह एकजुट होकर सड़क पर आ गए। जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। वहीं, विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बंच केबिल खराब होने की वजह से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। केबिल की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :