आजमगढ़ :आंधी संग बारिश से कई इलाकों में पेड़ गिरने से हुई परेशानी, गर्मी से लोगों को मिली राहत, बिजली कटौती ने किया परेशान

बुधवार की शाम को भी भीषण उमस से लोग बेचैन थे लेकिन रात को हवा चलने लगी और उसके बाद आधी रात के बाद मौसम बदलने लगा

आजमगढ़ में पिछले कई दिनों से गर्मी के चलते लोग परेशान चल रहे थे। बिजली लगातार दगा दे रही थी। बुधवार की शाम को भी भीषण उमस से लोग बेचैन थे लेकिन रात को हवा चलने लगी और उसके बाद आधी रात के बाद मौसम बदलने लगा। तड़के तेज आंधी संग बारिश से कई इलाकों में लोग सहम गए। कई जगह तेज तो कई जगह धीमी बारिश हुई। लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिली।

हालांकि आजमगढ़ शहर से सटे गांवों, रानी की सराय, मुबारकपुर, सिधारी समेत कई क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में पेड़ गिर गए। लोग तड़के बाहर निकले तो कई मार्ग पेड़ गिरने से बाधित मिले। ग्रामीणों ने किसी प्रकार से गिरे पेड़ को सड़क से हटाया। कई जगह पेड़ की डाल बिजली के तारों पर गिर गए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली ठप होने से सुबह दिनचर्या में लोग परेशान रहे। हालांकि राहत की बात रही कि किसी प्रकार की जन क्षति नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button