आजमगढ़ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ शातिर बदमाश को पैर में गोली लगने से हुआ घायल

आजमगढ़ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से जिला बदर बदमाश घायल हो गया।

आजमगढ़ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से जिला बदर बदमाश घायल हो गया। वहीं उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, एक कुंतल गोमांस आदि सामान बरामद किया।

फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में अपराधियेीं धरपकड़ के लिए मौजूद थे कि उन्हे सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार बदमाश असलहे से लैस, प्रतिबंधित मांस को लेकर सरायमीर थाना क्षेत्र से अहिरीपुर की तरफ आने वाले है।

सूचना के बाद फूलपुर के प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल दो टीमों का गठन कर अहिरीपुर गांव के समीप घेराबंदी की। कुछ ही देर बाद दो बाइक आती हुई दिखाई दी तो पुलिस टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग किया। चेतावनी के बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया।

इस फायरिगं में एक बदमाश अबुजन उर्फ पप्पू के पैर में गोली लग गयी। जबकि पुलिस ने उसके दो साथियों जोरार अहमद और नूर आलम निवासीगण फूलपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, बाइक, प्रतिबंधित मांस आदि सामान बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फूलुपर कोतवाली पुसि के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक जिला बदर बदमाश के पैर में गोली लगी है औैर उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए है।

इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, प्रतिबंधित मांस आदि बरामद हुआ है। उन्होने बताया कि घायल बदमाश अबुजर उर्फ पप्पू गैंगेस्टर के मामले में भी वांछित था, उसको जनवरी माह से जिला बदर कर दिया गया था। गिरफ्तार किये गये लोगों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button