आजमगढ़ प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण एक एक वार्ड को जांचा

सूबे के कैबिनेट मंत्री मत्स्य पालन व निषाद पार्टी के अध्यक्ष के साथ ही आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने मंडलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

सूबे के कैबिनेट मंत्री मत्स्य पालन व निषाद पार्टी के अध्यक्ष के साथ ही आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने आज दिन में मंडलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले व इमरजेंसी वार्ड में गए यहां पर उनको उन्होंने मरीजों से बात की। डॉक्टरों के आने-जाने के समय के बारे में पूछा। नर्सिंग स्टाफ की सेवा के बारे में जानकारी ली।

यहां से जाने के बाद वह आरओ प्लांट जहां से पेयजल की व्यवस्था है उसकी जांच की। इस दौरान प्रभारी मंत्री के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर हांफते हुए एसआईसी डॉ एके सिंह पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में सुविधाओं के बारे में उनसे कई बिंदुओं पर चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में सभी वार्डों, शौचालयों, लैब, ट्रॉमा सेंटर की भी जांच की। वही सबसे बड़ी खास बात यह भी थी कि इमरजेंसी में जब प्रभारी मंत्री पहुंचे तो उनका स्वागत वहां डॉक्टर चंद्रहास नेत्र रोग विशेषज्ञ ने किया।

खास बात है कि 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर नेत्र रोग विशेषज्ञ पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी शिकायत मिलने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति यहां पर कैसे तैनात है इसकी जानकारी ली जा रही है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।

साफ-सफाई गंदगी के मुद्दे को लेकर सवाल पूछे जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि 70 साल से जिन्होंने यहां शासन किया तब उनकी जिम्मेदारी थी अब अब हम आए हैं सब ठीक रहेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीएम चाहते हैं कि हर व्यवस्था दुरुस्त हो और उसमें सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्वास्थ्य पर है।

Related Articles

Back to top button