अलीगढ़ : शाहजमाल में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने रोड़ पर लगाया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी

थाना देहली गेट क्षेत्र अंतर्गत शाह जमाल का है जहां रमजान के माह में पानी की किल्लत से परेशान क्षेत्रीय महिलाओं ने एकत्रित होकर रोड पर जाम लगा दिया

दरअसल पूरा मामला थाना देहली गेट क्षेत्र अंतर्गत शाह जमाल का है जहां रमजान के माह में पानी की किल्लत से परेशान क्षेत्रीय महिलाओं ने एकत्रित होकर रोड पर जाम लगा दिया। बातचीत के दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और ऐसे में क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। महिलाओं का कहना है कि कई बार क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वही रमजान के माह में क्षेत्र में पानी न आने के चलते आज दर्जनों महिलाएं एकत्रित हो गई और शाह जमाल के मुख्य मार्ग पर आकर पर जाम लगा दिया।

वही प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को शांत कराने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय पार्षद मुराद बच्चन का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम को अवगत कराया जा चुका है लेकिन नगर निगम ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। वही प्रदर्शनकारी महिलाओं की मांग है कि अगर जल्द ही क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म नहीं हुई तो जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगी.

Related Articles

Back to top button