इस लिक्विड का करें इस्तेमाल नही होगा बार बार गाड़ी का टायर पंक्चर
गर्मीयो के मौसम में टायर जल्दी गर्म हो जाते हैं। इससे पंचर होने का खतरा भी बढ़ जाता है
गर्मीयो के मौसम में टायर जल्दी गर्म हो जाते हैं। इससे पंचर होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस सीजन में पंचर होने का मतलब है कार में स्टेपनी बदलने के लिए कड़ी मेहनत करना और खूब पसीना बहाना। वहीं अगर बाइक या स्कूटर में पंचर हो जाता है तो उसे मैकेनिक के पास ले जाना पड़ता है. कार पंचर की इस समस्या को एंटी पंचर लिक्विड की मदद से दूर किया जा सकता है। अगर आपकी कार का टायर पुराना है तो नया खरीदने से पहले इस लिक्विड को एक बार जरूर ट्राई करें। यह लिक्विड टायर के अंदर डाला जाता है और पंचर अपने आप ठीक हो जाता है। आइए जानते हैं इस एंटी पंचर लिक्विड के बारे में सबकुछ।
टायर में एंटी-पंचर लिक्विड डालने की प्रक्रिया
गाड़ी के टायर की पंचर को रोकने के लिए एंटी पंचर लिक्विड टायर में डालना होता है। इसके कई तरह से टायर के अंदर इन्सर्ट किया जा सकता है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि किसी टायर में कितना लिक्विड डालना है। जैसे, आपके पास नॉर्मल बाइक है तब उसके दोनों टायर में एक लीटर लिक्विड से काम चल जाएगा। इस लिक्विड को कार, बाइक या स्कूटर के टायर में डालने के लिए इंजेक्शन की मदद से टायर में डाल सकते हैं। लिक्विड भरने से पहले टायर की पूरी हवा निकाल लें।
इस तरह से एंटी-पंचर लिक्विड काम करता है
जब इस लिक्विड को टायर में भर दिया जाता है तो यह टायर के अंदर के पूरे क्षेत्र को ढक लेता है। अब अगर टायर पंक्चर हो जाता है तो यह लिक्विड पंचर वाली जगह से निकलकर सूख जाता है। यानी हवा बाहर नहीं निकल सकती। इस लिक्विड को बेचने वाली कई कंपनियां इसके 10 हजार किलोमीटर तक काम करने की गारंटी भी दे रही हैं। नए टायरों की लंबी वारंटी होती है। हालांकि, थोड़ी देर बाद यह लिक्विड टायर के अंदर सूख जाता है जिससे टायर अंदर से सख्त हो जाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :