अलीगढ़ : कारागार मंत्री पहुंचे अलीगढ़, कहां जेलों में हो रहा है सुधार

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री अलीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्ष के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बहुत कुछ सुधार जेलों में भी हुआ है

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री अलीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्ष के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बहुत कुछ सुधार जेलों में भी हुआ है,। मेरा अपना मानना है कि हमने निर्देशित भी किया है सभी जेलों में कैदियों के साथ एक आत्मीय व्यवहार हो उनको यह महसूस ना होने दे कि हम चारदीवारी के अंदर कैद हैं,कैदी दो तरह के होते हैं एक पेशेवर कैदी होता है और एक अचानक घटना घटती है और आकस्मिक कैदी बन जाता है

,ऐसे कैदी चार दीवारी के अंदर जब जाते हैं। परिवार से बाहर की दुनिया से दूर होते हैं तो पश्चाताप भी होता है तो ऐसे कैदियों को विशेष करके हम सुधारने का पूरा अवसर देंगे उनकी मनोदशा हम बदलने का प्रयास करेंगे हमारा प्रयास होगा कि जेल से जब कैदी बाहर जाए तो बेहतर इंसान बनकर के जाए उसके मोहल्ले में पड़ोस में लोग देखें कि जेल के अंदर से भी बदल कर के आया है हमने जेलों में गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया है हम जेलों में आगे संतो महंतों के प्रवचन करवाएंगे। हमारी इच्छा है कि कैदी जो आकस्मिक कैदी बनते हैं उन कैदियों की मनोदशा को बदला जाए बाहर जाकर के वो एक अच्छे इंसान बनकर के जीयें। जब जाएं तो मोहल्ला पड़ोस के गांव के लोग उनको देखें कि जेल से एक बेहतर इंसान बनकर के निकला है।

Related Articles

Back to top button