अलीगढ़ : सिपाही की मौत के बाद न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने एसएसपी दफ्तर के बाहर चस्पा किए पोस्टर
अलीगढ़ शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में बीते 1 वर्ष पहेले पुलिस महकमे में तैनात एक सिपाही का होटल में शव मिला था
अलीगढ़ शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में बीते 1 वर्ष पहेले पुलिस महकमे में तैनात एक सिपाही का होटल में शव मिला था, एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने को मिलने को लेकर अभी न्याय नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने एसएससी दफ्तर के बाहर पोस्टर चस्पा किए है, जिसमें लिखा है “उसकी हत्या का खुलासा करो, हत्यारों को फांसी की सजा दिलाओ”.
बता दें, बीते 8 मार्च 2021 को शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित एक होटल में अलीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सिपाही लोकेंद्र सिंह चाहर निवासी बैमन थाना कागरोल जनपद आगरा का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. घटना के एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अभी तक न्याय न मिलने से नाराज परिजनों ने सोमवार को सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय के गेट के बहार न्याय की मांग को लेकर पोस्टर चस्पा किए हैं. जिस पर लिखा है “सिपाही लोकेंद्र सिंह चाहर को न्याय दो,उसकी हत्या का खुलासा करो और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाओ”.
मृतक सिपाही के भाई महेश चाहर का कहना है कि सिपाही लोकेंद्र सिंह चाहर मेरा छोटा भाई था, जो अलीगढ़ कंट्रोल रूम पर तैनात था. इसकी हत्या कर दी गई थी और इसकी बॉडी हमको रॉयल होटल के एक कमरे में मिली थी. जिस स्थिति में बॉडी मिली थी उससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई है. ये 8 मार्च 2021 की घटना है. घटना को एक साल से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन अभी तक हमें कोई न्याय नहीं मिला है. आज पोस्टर चस्पा किए हैं, हम ये दिखाना चाहते हैं कि जो हमारी सुविधाएं हैं वो हमको मिले और जो गुनहगार हैं उन्हें अरेस्ट करके कोई पुलिस वाला हो या सिविलियन हो उसको जेल भेज दिया जाए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :