अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम को स्कूल संचालक ने किया हमला

अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम को स्कूल संचालक ने किया हमला .

अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम को स्कूल संचालक ने किया हमला:-

महाराजगंज जिले के थाना सिंदुरिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडगा गांव में रास्ते की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम पर एक विद्यालय के दबंग संचालक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हमला कर दिया इस हमले में कई लोग घायल हो गए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

  • जबकि आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सदर तहसील के लक्ष्मीपुर कोर्ट गांव में एक विद्यालय द्वारा रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था अवैध कब्जे से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था .
  • ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की जिसके बाद एसडीएम सदर के आदेश पर हल्का के लेखपाल अविनाश साहनी रामजी प्रसाद अशोक त्रिपाठी और महिला लेखपाल दीपावली सिंह के साथ राजेश की टीम अवैध कब्जा हटाने मौके पर पहुंची थी .
  • ]प्रशासनिक टीम को देखकर विद्यालय संचालक अपने समर्थकों के साथ मौके पर आए और टीम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे बाद विवाद के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया दबंगों ने लेखपाल के कपड़े फाड़ दिए और उनका मोबाइल भी छीन लिया बताया जाता है.
  • कि राजस्व टीम ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई मामले को लेकर हल्का लेखपाल अविनाश साहनी की तहरीर पर सिंदुरिया थाने में 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
  • बता दें कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 36/22 के तहत 147 323 332 353 427 506 3/5 और लोक संपत्ति अधिनियम के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button