यूपी : भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकली दलित युवक की बारात!

जिसके चलते दलित दूल्हे को सता रहा था अनहोनी का डर! बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव गढाना पुलिस की मौजूदगी में हुई घुड़चढ़ी की रस्म पूरी!

घुड़चढ़ी के दौरान गांव में चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आए पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान!

सीआरपीएफ के जवान ने अपनी शादी के लिए पुलिस से मांगी थी सुरक्षा, लिखित में दिया था प्रार्थना पत्र!

बुलंदशहर  में घुड़चढ़ी में सुरक्षा की मांग लेकर पुलिस अधिकारियों की चौखट पर पहुंचा था CRPF का जवान। जम्मू कश्मीर में तैनात है घुड़चढ़ी में सुरक्षा देने की गुहार लगाने वाला गौरव।ककोड़ के गांव गढाना निवासी पीड़ित गौरव का दलित समाज से है ताल्लुक।एसपी सिटी ने दूल्हे के गांव गढाना में भारी संख्या में पुलिस बल किया मुस्तैद! गांव गढाना में पुलिस सुरक्षा के बीच CRPF के जवान की घुड़चढ़ी की हुई रस्म! गांव में 08 माह पूर्व भी घुड़चढ़ी के दौरान हुए विवाद में एक शख्स की कर दी गई थी हत्या।जिसके चलते दलित दूल्हे को सता रहा था अनहोनी का डर! बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव गढाना पुलिस की मौजूदगी में हुई घुड़चढ़ी की रस्म पूरी!

Related Articles

Back to top button