आजम खान की नाराजगी की खबरों के बीच उनसे मिलने सीतापुर जेल पहुंचे प्रमोद कृष्णम

अखिलेश यादव को अपने सियासी तेवर दिखा दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आजम खान अब अखिलेश यादव से अलग नई सियासी राह तलाश रहे हैं?

सीतापुर : यूपी के सीतापुर जेल में दो साल से बंद सपा नेता आजम खान से रविवार को मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा और उनके साथ गए नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई. आजम खान ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया । इसके कई सियासी मायने भी हैं। जबकि तीन दिन पहले इसी जेल में आजम खान और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के बीच मुलाकात हुई थी. यानी आजम खान ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से न मिलकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अपने सियासी तेवर दिखा दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आजम खान अब अखिलेश यादव से अलग नई सियासी राह तलाश रहे हैं?

इसे भी पढ़े-आजम खान ने क्या समाजवादी पार्टी के नेताओं और विधायक से किया किनारा ?

सपा नेता आजम खान की नाराजगी की खबरों के बीच उनसे मुलाकात के लिए बड़े सियासी नेताओं के सीतापुर जेल पहुंचने का सिलसिला जारी है। आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचने वाले नेताओं में ताज़ा नाम कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का है। कांग्रेस नेता के सीतापुर जिला जेल पहुंचने पर सियासी कयास लगाए जा रहे हैं।बता दें कि पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव से आजम खान की नाराजगी की खबरें जोरों पर है. इन्हीं खबरों के बीच शिवपाल यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. वहीं इस बीच अखिलेश यादव ने लखनऊ में रविवार को कहा कि सपा आजम खान के साथ है और पार्टी उनकी जमानत के लिए प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button