आजम खान ने क्या समाजवादी पार्टी के नेताओं और विधायक से किया किनारा ?
यादव के बीच मुलाकात हुई थी यानी आजम खान ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से न मिलकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अपने सियासी तेवर दिखा दिए हैं।
सीतापुर : यूपी के सीतापुर जेल में दो साल से बंद सपा नेता आजम खान से रविवार को मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा और उनके साथ गए नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई. आजम खान ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया । इसके कई सियासी मायने भी हैं। जबकि तीन दिन पहले इसी जेल में आजम खान और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के बीच मुलाकात हुई थी. यानी आजम खान ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से न मिलकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अपने सियासी तेवर दिखा दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आजम खान अब अखिलेश यादव से अलग नई सियासी राह तलाश रहे हैं?
इसे भी पढ़े-महराजगंज : महाविद्यालय में परीक्षा देने गई छात्रा के साथ गैंगरेप का प्रयास !
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने गए थे। करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी । जेल से बाहर निकलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला था। जेल में बंद आजम खान को छुड़ाने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से संघर्ष नहीं करने का आरोप भी लगाया था। यह भी कहा था कि अगर नेता जी और अखिलेश यादव चाहते तो आजम खान बाहर होते। शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान को झूठे मामलों में फंसाने की बात तो कही थी, लेकिन भाजपा के विरोध में एक भी शब्द नहीं बोला था।
क्यों नाराज हैं आजम खान?
दरअसल, आजम खान और उनका परिवार समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताया जा रहा है क्योंकि उन्हें संघर्ष के लिए अकेला छोड़ दिया गया है. आजम खान पिछले दो साल से जेल में हैं और करीब 80 मामले दर्ज हैं। अखिलेश यादव इन दो वर्षों में केवल एक बार मिले हैं, लेकिन उनकी रिहाई के लिए कोई आंदोलन नहीं किया और इस बुरे समय में उन्हें अकेला छोड़ दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :