मेनका गांधी ने जंगल विकसित करने और जमीनी विवाद खत्म कराने का दिया निर्देश !
पूर्व सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने दुबेपुर ब्लॉक में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
सुल्तानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सुल्तानपुर विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक में 41 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके पूर्व सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने दुबेपुर ब्लॉक में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
बताते चले की सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता एवं विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय, ताहिर खान व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की मौजूदगी में आयोजित 3 घंटे चली दिशा बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना,मध्यान्ह भोजन योजना,डिजिटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सहित 41 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा की।
इसे भी पढ़े-यूपी : जज के मकान में नौकर की धारदार हथियार से हत्या ,इलाके में सनसनी !
तो वही श्रीमती मेनका गांधी ने बंद चल रहे सामुदायिक शौचालय पर अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने और ऐसे केयरटेकर को निकालने का आदेश दिया जो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। सांसद ने दीनदयाल कौशल योजना के तहत खाना पकाने व ड्राइविंग का प्रशिक्षण शामिल किये जाने व ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया जिनके द्वारा बनाई गई सड़के 1 साल के अंदर उखड़ जाती हैं।सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे गुणवत्ता हीन कार्यो पर चिंता व्यक्ति की और जल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई।
सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने दिशा बैठक में शहर को ठेला व छुट्टा जानवरों से मुक्त करने तथा 27 पार्क बनाने और 10 हजार पेड़ लगाने का निर्देश भी संबंधित को दिया उन्होंने ने भट्ठा मालिकों से भी 1,000 पेड़ लगवाने का निर्देश दिया है। परिवहन निगम के बस अड्डे को अमहट से संचालित करने व पुराने बस अड्डे पर ठेला बाजार विकसित करने तथा छुट्टा जानवरों को डेरी नगर में बसाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। दिशा की बैठक में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त एसडीएम गण, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स समेत जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। इसके पूर्व सांसद श्रीमती मेनका गांधी व शहर विधायक विनोद सिंह ने दुबेपुर ब्लॉक में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य मेले व प्रदर्शनी का शुभारंभ कर एक-एक स्टाल का अवलोकन किया।
साथ ही साथ सांसद ने इस दौरान बाल विभाग एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से लगे स्टाल का जायजा लेते हुए गोद भराई और अन्नप्रासन रस्म को भी पूरा किया। सांसद महोदया ने बेसिक शिक्षा द्वारा लगाए गए स्टाल की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचाई।तो वही इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा सरकार द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किया जा रहा है।स्वास्थ्य मेले में एक छत के नीचे सभी रोगों का उपचार किया जा रहा है।सांसद मेनका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज की दिशा की बैठक में शहर को ठेला व छुट्टा जानवर से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि आज की बैठक में गांव में भूमि विवाद के तत्काल निस्तारण के लिए प्रत्येक गांव में राजस्व लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर जनता को न्याय दिलाने का निर्णय भी लिया गया है। स्वास्थ्य मेलों से गांव की गरीब जनता को निश्चित रूप से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे मुर्गी के खोखो अवैध पशु बाजार एवं ईंट भट्ठों को बंद करने का भी निर्णय दिशा की बैठक लिए गए है,सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने आधे दर्जन से अधिक जन चौपालों को भी संबोधित किया।श्रीमती गांधी ने सुल्तानपुर विधानसभा अंतर्गत कुर्मी का पुरवा,सरैया पूरे सांऊ, लोदीपुर,नकराही, सुदर्शन पार्क रामकली चौराहा,राम जानकी मंदिर रूहट्टा गली में जन चौपाल को संबोधित किया।
सांसद श्रीमती मेनका गांधी स्वर्गीय अनिल अग्रहरि के निधन पर ग्राम लौहर पश्चिम व अंकुर तिवारी के दादी के निधन पर उनके लक्ष्मणपुर आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने गई।श्रीमती गांधी चौक घंटाघर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई। आज सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार,सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,श्याम बहादुर पांडे,भाजपा नेता संदीप अरुण द्विवेदी ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रात्येश सिंह बंटी,राजेंद्र वर्मा, श्रवण पांडे,सर्वेश मिश्रा,राहुल शुक्ला, अरुण द्विवेदी,बॉबी सिंह, वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप यादव, रामप्यारे निषाद, प्रशांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :