यूपी : जज के मकान में नौकर की धारदार हथियार से हत्या ,इलाके में सनसनी !

पुलिस पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी और कुछ ही घण्टो में पुलिस छोटे भाई भूपेंद्र साहू को ढूंढ निकाला और घटना का खुलासा कर दिया ।

लखनऊ:  के चिनहट इलाके में एक जज के घर में केयर टेकर के रूप में रहने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई.. उसका शव खून से लथपथ उसके ही कमरे में बिस्तर पर मिला…. सुबह पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी ने अपने देवर पर हत्या का आरोप लगाया है था पुलिस पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी और कुछ ही घण्टो में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई भूपेंद्र साहू को ढूंढ निकाला और घटना का खुलासा कर दिया ।

आपको बता दें की 34 वर्षीय मृतक मोहित साहू मूल रूप से बेमितरा ज़िले के छत्तीसगढ़ का निवासी था .. पत्नी चंद्रिका के मुताबिक वो और उसका पति लेबर-गिरी का काम कई सालों से लखनऊ में रहकर करते और तकरीबन 5 साल से चिनहट इलाके के दयाल रेजिडेंसी में A ब्लॉक स्तिथ एक जज के घर में वह केयर टेकर के रूप में रहते थे। उसके साथ पत्नी चंद्रिका और 3 बच्चे 15 वर्षीय पिंकी,7 वर्षीय दामिनी और 4 वर्षिय तरन भी रहते थे। आज सुबह जब पुलिस को हत्या की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर जज के घर पहुंची और मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी ने मृतक के भाई पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की और छोटे भाई भूपेंद्र की तलाश में जुट गई।

इसे भी पढ़े-संदिंग्ध परिस्थितियों में फांसी सके फंदे से लटकता मिला महिला दरोगा का शव

पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी चंद्रिका ने अपने देवर भूपेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. उसने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र का मोहित से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है शनिवार को वह अपने भाई से मिलने आया था मगर वो उस वक्त घर मे नही था और फिर बच्चो से कहासुनी के बाद वो धमकी देकर चला गया । मृतक की पत्नी चंद्रिका ने अपने देवर के पर हत्या का आरोप लगाया था जिसपर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई भूपेंद्र साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया . चंद्रिका के मुताबिक अक्सर उसके देवर भूपेंद्र की लड़ाई उसके पति मोहित से होती रहती थी कभी पैसे का विवाद तो कही कुछ अंदरूनी जलन  पुलिस ने कुछ ही घण्टो में कड़ी मशक्कत के बाद भूपेंद्र को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है जिसके बाद पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button