यूपी : समाजवादी पार्टी ने नहीं की आजम खान की मदद -शिवपाल सिंह यादव

सपा से मुखर होने के बाद इस मुलाकात के पीछे भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। करीब 2 साल से आजम खान सीतापुर जिला कारागार जेल में बंद है।

सीतापुर : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही सपा में उथल-पुथल और पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को जेल में बंद सांसद आजम खान से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं हैं। हाल ही में आजम खान के समर्थकों द्वारा सपा से मुखर होने के बाद इस मुलाकात के पीछे भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। करीब 2 साल से आजम खान सीतापुर जिला कारागार जेल में बंद है।

उनके साथ उनकी पत्नी डाँ तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी बंद थे। दोनों लोग जमानत पर रिहा हो चुके हैं। मीडिया से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी नहीं कर रही है। यह एक दुर्भाग्य है. समाजवादी पार्टी को मदद करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि आजम खान आज विधानसभा में सबसे सीनियर नेता और सपा के फाउंडर मेंबर भी है।उन्होंने आगे कहा कि आजम खान लोकसभा के भी सदस्य है।

इसे भी पढ़े-यूपी : मलखान सिंह हॉस्पिटल में टाइम से नहीं पहुंचते डॉक्टर , मरीजों की लगी लंबी कतार।

ऐसे में मुलायम सिंह यादव जी की अगुवाई में आजम खान का मामला रखना चाहिए था। शिवपाल सिंह यादव कि अगर मुलायम सिंह यादव लोकसभा में सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर संज्ञान लेते. क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव का बहुत मान सम्मान करते हैं। यहां से जाने के बाद हम मुलायम सिंह जी से मुलाकात करेंगे और आजम खान की बात को रखेंगे. आजम खान से मुलाकात करने के बाद शिवपाल ने कहा कि यहां जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी आजम खान की बात रखेंगे। संत हृदय अगर है तो इस पर तो इस पर जरूर विचार करेंगे. सभी बातों को हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button