यूपी : BJP में अंतर्कलह आई सामने नगरपालिका बोर्ड की बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार

इन लोगों ने सभासदों को बैठक में जाने से रोका है। हालांकि पालिकाध्यक्ष के पति व बीजेपी नेता अजय जायसवाल आगामी चुनाव में विधायक के साथ गलबहिया खेल रहे थे।

 सुल्तानपुर : आज विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही बीजेपी की अंदरूनी अंतर्कलह सामने आना शुरू हो गई है। सुल्तानपुर में आज नगरपालिका अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक बुलाई थी। जनहित के एजेंडे को दूर रखकर बुलाई गई बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया। इस पर लाल-पीली हुई नगरपालिका अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक विनोद सिंह और सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने सभासदों को बैठक में जाने से रोका है। हालांकि पालिकाध्यक्ष के पति व बीजेपी नेता अजय जायसवाल आगामी चुनाव में विधायक के साथ गलबहिया खेल रहे थे।

बताते चले दें कि आज नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने बोर्ड की बैठक बुलाई थी। काफी गहमागहमी के बीच सदस्यों की संख्या की कमी के चलते बैठक स्थगित की गई। वही बिना शपथ ग्रहण के एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने जब पार्टी नेताओं के बीच टकराव को भांपा तो काम का हवाला देते हुए वो उल्टे पैर रवाना हो गए। इस क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बबीता जायसवाल ने कहा कि फिर तिथि नियत कर बोर्ड की बैठक कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक विनोद सिंह और सांसद प्रतिनिधि की तरफ से सभासदों को बोर्ड की बैठक में आने से रोका और धमकाया गया।

इसे भी पढ़े-आजम खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुचे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी

तो वही सभासदों ने बैठक बहिष्कार के 8 कारण बताए हैं। सभासदों की ओर से कहा गया है कि बोर्ड की बैठक में साफ-सफाई, पेयजल और मार्ग प्रकाश पर चर्चा की बात नहीं की गई है। वार्डों की समस्या रखने के लिए एजेंडा नहीं रखा गया है। अनियमित जल कर और गृह कर पर चर्चा की बात नहीं रखी गई। पिछले और वर्तमान में नगरपालिका द्वारा टैक्सी, टैंपो, शौचालय, होर्डिंग की आय की जानकारी नहीं दी गई। निर्माण कार्यों में अनिमियतता पर चर्चा से दूरी बनाई जा रही। प्रतिमाह बैठक नहीं कराई जा रही और न इसकी जानकारी दी जा रही। बोर्ड फंड से कराए गए कार्यों की स्वीकृति कोई एजेंडा बैठक में शामिल नहीं किया गया। नव निर्वाचित विधायक का सम्मान किये जाने का एजेंडा भी बैठक में नहीं है। यह वो मुद्दे हैं जिसके जवाब देने से स्वंय पालिका अध्यक्ष बच रही हैं, बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों में राजदेव शुक्ल, सुधीर तिवारी, सज्जाद अहमद, अमोल बाजपेई, अजय सिंह, अरुण सिंह, अरुण कुमार, मिथिलेश चौरसिया, माया सोनकर, मंगरू प्रजापति, मंजू सिंह, कुसुम लता, ज्योतिमा श्रीवास्तव मौजूद रही।

रिपोर्ट -संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर

Related Articles

Back to top button