उधारी के रुपये मांगने पर अधिवक्ता का पडोसी से विवाद, हंगामा मारपीट पथराव तोड़फोड़ का आरोप सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद उधारी के रुपये मांगने पर पडोसी ने अधिवक्ता से अभद्रता कर दी। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई

फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद उधारी के रुपये मांगने पर पडोसी ने अधिवक्ता से अभद्रता कर दी। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान पथराव होने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अधिवक्ता सहित चार लोगों को हिरासत ले लिया। अधिवक्ता को हिरासत में लेने की जानकारी होते ही तहसील के अधिवक्ताओं ने थाना घेर लिया। प्रभारी सीओ विनय कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुना और उसके बाद में अधिवक्ता से अभद्रता करने वाले तीनों युवकों को शांति भंग में निरुद्ध कर दिया।

मामला फिरोजाबाद जिले के थाना क्षेत्र के मोहल्ला फुलबाड़ी का है। यह मिश्रित आवादी है। यहीं पर खुशलपाल सिंह उर्फ पंकज एडवोकेट का मकान है। उन्होंने आज से 5 साल पूर्व मोहल्ले के ही सलमान के भाई को 5 हजार रुपये उधार दिये थे। जिसमें से दो हजार रुपये वापस कर दिये। शेष तीन हजार रुपये सलमान का भाई नहीं दे रहा था।

अधिवक्ता का आरोप है कि मंगलवार को रुपये मांगे तो सलमान का भाई और उसके साथ अन्य लोगों ने उसके घर में घुसकर अभद्रता करना शुरू कर दी। जब विरोध किया तो उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला किया, जिसे बचाव में उसकी बांह में चोट लग गई।

वहीं सलमान पक्ष का आरोप है कि अधिवक्ता ने गाली गलौज की और उसके घर में घुसकर तमंचा तान दिया। इसके बाद अधिवक्ता ने अपने घर की छत पर चढ़ कर पथराव किया। अधिवक्ता ने कोतवाली में भी पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। जानकारी होते ही अधिवक्ताओं ने थाने का घिराव किया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी सीओ विनय कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अधिवक्ता को तीन हजार रुपये दिलाए। उसके बाद दोनों पक्षों से तीन लोगों को शांति भंग में निरुद्ध कर दिया।

पुलिस कार्यवाही से भड़के अधिबक्ता ओर एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और जमकर नाराजगी जाहिर की आरोप लगाया थानां पुलिस ने अधिबक्ता के साथ गलत व्यवहार किया कड़ी नाराजगी जताई है

Related Articles

Back to top button