कासगंज : आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली परिसर में आगामी पर्व ईद उल फितर व अक्षय तृतीया को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन सीओ पटियाली आरके तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।

आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली परिसर में आगामी पर्व ईद उल फितर व अक्षय तृतीया को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन सीओ पटियाली आरके तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ आरके तिवारी ने कहा किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर तेज आवाज से नहीं बजाए। किसी भी तरह के जुलूस व कार्यक्रम प्रशासन की बगैर अनुमति के न करें शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें। वहीं सीओ आरके तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को सभी लोग आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द के साथ मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें कोई भी अराजक तत्व के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान वसीम प्रधान ने बैठक में आए लोगों से अपील करते हुए कहा सभी लोग शांति बनाए रखें आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। बैठक का संचालन कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार भारतीय ने किया।

Related Articles

Back to top button