अम्बेडकरनगर : खेत पर कब्ज़ा ना मिला तो सीएम आवास के सामने बुजुर्ग करेगा आत्मदाह

खेत पर कब्ज़ा ना मिला तो सीएम आवास के सामने बुजुर्ग करेगा आत्मदाह

अम्बेडकरनगर : लगभग एक बीघा खेत को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद के मामले में सक्षम न्यायालय व कमिश्नर के यहां से जीत मिलने के बाद भी विपक्षियों द्वारा कब्ज़ा ना छोड़ने से नाराज़ 75 वर्षीय जवाहिर ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की लिखित धमकी दिया है।

जिला सूचना अधिकारी व पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में जवाहिर पुत्र राम बरन निवासी ग्राम अकबेलपुर थीं हंसवर तहसील टांडा ने दावा किया गया है कि उनके पक्ष में न्यायालय व कमिश्नर के यहां से आदेश हो चुका है लेकिन विपक्षी सुभाष पुत्र सुन्धन, अंशु पत्नी सुभाष, पूजा, रोली, चन्द्रकला, किशन पुत्र सुभाष, भगवान दास पुत्र अज्ञात, गोपाल पुत्र अज्ञात द्वारा भूमि पर कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है। पत्र के अनुसार आगमी 22 अप्रैल को जवाहिर मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेंगे।

उक्त पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर 9792825874 पर जब बात की गई तो दावा किया गया कि मोबाइल उठाने वाला जवाहिर का नाती राहुल है। जवाहिर से बात कराने के लिए जब कहा गया तो राहुल द्वारा आनाकानी की जाने लगी और काफी देर बात बताया गया कि 75 वर्षीय उसके नाना जवाहिर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वो वाराणसी के किसी अस्पताल में भर्ती हैं। भूमि पर कब्ज़ा करने वालों के सम्बंध में जब जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि राहुल की बुआ व बुआ के परिजनों द्वारा लगभग एक बीघा खेत पर कब्जा किया गया है।

सीएम आवास के सामने आत्मदाह की धमकी जैसे गंभीर पत्र पर दिया गया नंबर वादी के नाती द्वारा उठाया जा रहा है और वादी को अस्वस्थ होने के कारण वाराणसी के अस्पताल में इलाज़ कराने की बात बताई जा रही है। उक्त मामले पर जब मोबाइल पर बात कर रहे राहुल से पूंछा गया कि धमकी वाला पत्र जवाहिर ने दिया है अथवा उनके नाम से आप लोगों द्वारा दिया गया है तो वो हड़बड़ा गया और फोन काट दिया।

बहरहाल 75 वर्षीय बीमार बुजुर्ग द्वारा अगर सीएम आवास के सामने आत्मदाह की धमकी का पत्र भेजा गया है तो प्रशासन को गंभीरता पूर्वक मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने चाहिए लेकिन अगर अस्पताल में भर्ती बीमार बुजुर्ग के नाम का इस्तेमाल कर किसी अन्य द्वारा ऐसा पत्राचार किया गया है तो उसे भी सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button