मथुरा : जन्मभूमि पर दर्शन करने आए टैक्सी चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर 500 रुपये रिश्वत लेने का लगाया आरोप

रिश्वत मांगने का आरोप लगाने को लेकर टैक्सी चालक और पुलिसकर्मी के बीच हुई बहस

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करने आए श्रद्धालु को लोटते समय नए बस स्टैंड के सामने खड़े ट्रेफिक पुलिस के एसआई राजेश कुमार ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया। आगे की सीट पर बैठा लड़का ककड़ी खा रहा था, इसलिए उसने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। एसआई राजेश कुमार उस लड़के को साइड में ले गए और उससे पांच सौ रुपये ले लिये। टैक्सी चालक ने बताया कि जब मेंने उनसे चालान की रसीद मांगी तो रसीद देने से मना कर दिया।

 

पुलिसकर्मी ने कहा कि सीट बैल्ट न लगाने का चालान एक हजार रुपये है तो मेंने एक हजार रुपये की रसीद काटने के लिए बोल दिया तो पुलिसकर्मी ने कहा कि चालान का मैसेज आपके फोन पर पहुंच जाएगा। इसी बात को लेकर टैक्सी चालक और एसआई राजेश कुमार में बहस हो गई।

टैक्सी चालक ने कहा कि जब भी हम सवारियां लेकर मथुरा आते हैं तो गाड़ी पर बाहर का नंबर देखकर हमें बहुत परेशान किया जाता है। मैं प्रशासन से गुजारिश करता हूँ कि जो श्रद्धालु मथुरा वृंदावन में दर्शन करने के लिए आते हैं उनको बेबजह परेशान न किया जाए ।पुलिसकर्मियों का रवैया बहुत खराब है।

Related Articles

Back to top button