हनुमान जी की पूजा में भक्त भूल कर भी न करें ये गलतियां !
बजरंगबली की पूजा से जुड़े महत्वपूर्ण नियम जरूर जान लेना चाहिए। हिंदू धर्म के अलावा ज्योतिष में भी बजरंगबली की पूजा-अर्चना को बहुत महत्व दिया गया है।
आज हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली के भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उन्हें पसंदीदा भोग लगा रहे हैं, चोला चढ़ा रहे हैं। बजरंगबली यदि प्रसन्न हो जाएं तो उनकी कृपा से जीवन के सारे दुख दूर हो सकते हैं. लेकिन बजरंगबली जी की पूजा की गईं गलतियां उन्हें नाराज भी कर सकती हैं। ऐसे में बजरंगबली की पूजा से जुड़े महत्वपूर्ण नियम जरूर जान लेना चाहिए। हिंदू धर्म के अलावा ज्योतिष में भी बजरंगबली की पूजा-अर्चना को बहुत महत्व दिया गया है।
इसे भी पढ़े-यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या
ज्योतिष शास्त्र में तो यहां तक कहा गया है कि बजरंगबली की शरण में जाना अशुभ से अशुभ ग्रहों के असर से भी निजात दिला देता है। लेकिन याद रखें कि हनुमान जी की पूजा में की गई गलतियां बहुत भारी पड़ती हैं लिहाजा इनसे बचें.
हनुमान जी के जन्मोत्सव के साथ-साथ मंगलवार और शनिवार को भी नॉनवेज-नशे से दूर रहें। बजरंगबली की पूजा करने वालों को मांस, मच्छी व शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
बजरंगबली की पूजा के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। पूजा स्थल को साफ सुथरा रखें। साथ ही खुद को साफ रखें।
बजरंगबली की पूजा हमेशा सुबह या शाम के समय करें। बजरंगबली की पूजा दोपहर या रात में नहीं करनी चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :