अलीगढ़ :जगह-जगह तालाब में तब्दील हो चुका है पूरा गांव ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों पर लगाए गंभीर आरोप
जलभराव की किल्लत से पूरा गांव परेशानी से जूझ रहा है पढ़ने वाले बच्चों से लेकर राह चलते राहगीर भी जलभराव की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं
अलीगढ़ : कहते हैं देश की खुशहाली का रास्ता गांव से होकर गुजरता है लेकिन अगर वहीं ग्रामीण गांव के विकास को लेकर परेशान हो तो आखिर विकास कहां से उत्पन्न होगा गांव में जगह-जगह जलभराव की किल्लत से पूरा गांव परेशानी से जूझ रहा है पढ़ने वाले बच्चों से लेकर राह चलते राहगीर भी जलभराव की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं ग्राम प्रधान पर ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान का दावा है गांव में ग्रामीणों के द्वारा ही जलभराव की समस्या को बढ़ावा दिया जा रहा है
दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास की ग्राम पंचायत मोहकमपुर का है यहां गांव में जगह-जगह जलभराव की समस्या से ग्रामीण जूती नजर आ रहे हैं पानी के प्रकोप के कारण पूरा गांव तालाब में तब्दील हो चुका है ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है ग्राम प्रधान की वजह से गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान के द्वारा जिलाधिकारी क्लास के यहां शिकायत पत्र देकर उल्टा ग्रामीणों पर ही गांव में जलभराव की समस्या पैदा करने का आरोप लगाया है प्रधान ने कहा कि कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा गलियों में मिट्टी डालकर पानी को रोक दिया है मैं ऐससी का प्रधान हूं इसलिए मेरी प्रधानी को छुड़वाने का प्रयास हो रहा है वही गलियों में पानी भरा है तो कीचड़ से नाली गलियां अटी पड़ी हैं वही अनिल चौधरी का कहना है कि यहां तो दबंग किस्म के लोगों द्वारा पानी को रोककर अपनी दबंगई दिखाना चाह रहे हैं तो वहीं ग्राम पंचायत सदस्य राकेश कुमार ने एसडीएम कुलदीप सिंह से लिखित शिकायत की है तो एसडीएम ने ग्राम पंचायत के अधिकारियों से तत्काल शिकायत का निस्तारण करने का आदेश जारी किया है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :