बलिया जिले में अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है
मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जिले में अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है
बलिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जिले में अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन मुख्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन मुख्यालय पर पहुंचकर स्थगित कर दी गई। इस संबंध में सीएफओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्षों पहले महाराष्ट्र के मुंबई के गांव में लोगों की जानमाल की रक्षा करते हुए अग्निशमन विभाग के 65 कर्मचारी वीरगति को प्राप्त हुए थे जिनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष अग्निशमन सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान फसलें पक जाती हैं और अगलगी की घटनाओं की संभावनाएं तेज हो जाती हैं।
आग ना लगे इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए यह सप्ताह मनाया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोग आपसे जान-माल की रक्षा के प्रति जागरूक हो सके। इस अवसर पर निकाली गई रैली में अग्निशमन की लगभग सभी छोटे-बड़े वाहन और अग्निशमन अधिकारी प्रशांत कुमार, संजय कुमार सहित मुख्यालय के 39 सेवारत कर्मचारी गण शामिल रहे। उन्होंने बताया कि जनपद में रसड़ा, बैरिया, नीछूवाडीह, बांसडीह कचहरी के साथ ही निर्माणाधीन सिकंदरपुर फायर स्टेशन का कार्य प्रगति पर है।इस अवसर पर आग से सुरक्षा के बारे में लोगों को पर्चा भी वितरित कर जागरूक किया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :