बिहार में क्या गिर जाएगी गठबंधन की सरकार ? बीजेपी नेता ने कहाँ JDU को जल्द करे किनारा
बिहार में भी भबजपा को आत्मनिर्भर बनते हुए अकेले चलने का काम करना चाहिए. बिहार में गठबंधन की सरकार है। परंतु निचले स्तर पर का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
बिहार एमएलसी (MLC) चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है। इस बार बिहार एनडीए के खाते में 24 में 13 सीटें आईं हैं, जिसमें से भाजपा की 7, जेडीयू की 5और आरएलजेपी की 1सीट है। ऐसे में चुनाव में सीटों के नुकसान से उपजी कड़वाहट अब नेताओं के बयान में साफ दिख रही है. भाजपा और जेडीयू दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. इसी क्रम में बेगूसराय से एमएलसी (MLC) चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रहे रजनीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है।
इसे भी पढ़े-लखनऊ : एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ -दिए ये जरूरी निर्देश !
भाजपा नेता ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से बिहार में जेडीयू को किनारा करने का आग्रह किया है. रजनीश ने आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनी है, उसी तरह बिहार में भी भबजपा को आत्मनिर्भर बनते हुए अकेले चलने का काम करना चाहिए. बिहार में गठबंधन की सरकार है। परंतु निचले स्तर पर का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
जेडीयू ने भाजपा के खिलाफ किया काम
दरअसल, एमएलसी (MLC) चुनाव में बेगूसराय सीट पर जेडीयू विधायक और अन्य पार्टी नेताओं ने खुलेआम एनडीए उम्मीदवार के विरोध में प्रचार किया भाजपा और जेडीयू नेतृत्व को सूचना देने के बावजूद जेडीयू ने साथ नहीं दिया और धोखा देने का काम किया। रजनीश ने कहा कि बिहार में उपचुनाव में भाजपा हमेशा जेडीयू के साथ रही है. लेकिन जेडीयू ने कभी चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है।भाजपा नेता ने कहा, ” अब समय आ गया है कि गठबंधन तोड़ दिया जाए क्योंकि अब हम जेडीयू के साथ नहीं चल सकते हैं।भाजपा को बिहार में मजबूत बनाने के लिए अकेले चलने का समय आ गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :