लखनऊ : एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ -दिए ये जरूरी निर्देश !
मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों द्वारा प्रस्तावित कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों पर आगे बढ़ने की हरी झंडी दे दी है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और अधिकारियों से कहा है कि सभी विभागों को 100 दिन बाद अपने काम का ब्योरा जनता के सामने देना है। जनहित योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन वित्तीय संतुलन जरूरी है। उन्होंने सभी को मितव्ययिता पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों द्वारा प्रस्तावित कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों पर आगे बढ़ने की हरी झंडी दे दी है. उन्होंने राज्य की आवश्यकता के अनुसार खाद्य तेल और दालों के उत्पादन के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़े-यूपी : सपा के 13 विधायक और MLC चुनाव में वोट मिले सिर्फ 356 जाने क्यों?
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट के समक्ष कृषि क्षेत्र से जुड़े सात विभागों की ओर से भविष्य की कार्ययोजना पेश की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर विभाग को रोजगार सृजन के अवसरों पर ध्यान देना होगा और शुरू की जाने वाली योजना का संचालन समय से किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और पांच साल में राज्य में ऐसा माहौल बनाया जाए, जहां शानदार कृषि व्यवस्था हो और खाद्यान्न और पोषण की सुरक्षा हो. कृषि विज्ञान केंद्र को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाए, केंद्रों पर इंफ्रास्ट्रक्चर संरचना पर्याप्त है।
हर केंद्र में एक प्रोसेसिंग यूनिट होनी चाहिए, जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके। सीएम योगी ने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीक और पारंपरिक कृषि विज्ञान का उपयोग अपेक्षा के अनुरूप किया जाए। कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान को किसानोन्मुखी और जवाबदेह बनाया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :