यूपी : नकल माफिया का खेल जारी, फिर कराई नकल
हल प्रश्न वाट्सएप (WhatsApp) पर वापस आने पर विद्यालय के अंदर बोलकर नकल भी कराई गई। मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया।
बलिया : यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान बलिया में अंग्रेजी के पर्चा लीक को लेकर हंगामे के बावजूद नकल माफिया का दुस्साहस बदस्तूर जारी है। अब इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा में सोमवार को जय जगदीश इंटर कॉलेज निपनिया के आंतरिक मोबाइल दस्ते में शामिल शिक्षक की ओर से व्हाट्सएप (WhatsApp) से प्रश्नपत्र बाहर भेजकर हल कराने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, हल प्रश्न वाट्सएप (WhatsApp) पर वापस आने पर विद्यालय के अंदर बोलकर नकल भी कराई गई। मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़े-हमीरपुर : गुटखा व्यवसायी के यहां ईडी की छापेमारी !
सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा में एक बार फिर नकल माफिया का खेल सामने आया। जय जगदीश इंटर कॉलेज निपनिया के आंतरिक मोबाइल दस्ते में ड्यूटी कर रहे चंदयार मठिया गांव निवासी शिक्षक अजीत यादव ने व्हाट्सएप (WhatsApp) से इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान का प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक युवक को बाहर भेज दिया। अजीत के निर्माणाधीन मकान में युवक ने प्रश्नपत्र हल किया। इसके बाद अजीत के व्हाट्सएप (WhatsApp) पर वापस भेज दिया और फिर परीक्षा केंद्र के अंदर बोलकर नकल कराई गई। इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में रविकांत कुमार निवासी चंदायर, अनीस कुमार निवासी चंदायर, सुनील कुमार निवासी चंदायर, अजीत यादव निवासी चंदायर, अनिल कुमार यादव निवासी चंदायर शामिल हैं। रविकांत, अनीस और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :