आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीद हेम सिंह को किया नमन

फ़िरोज़ाबाद जिले के एका क्षेत्र में आजादी के 75 वर्षों के बाद भारत में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है

फ़िरोज़ाबाद जिले के एका।क्षेत्र में आजादी के 75 वर्षों के बाद भारत में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को सुबह 11:00 बजे कारगिल शहीद हेम सिंह के गांव नगला खेड़ा समाधि स्थल पर कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सेना के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव एनसीसी ग्रुप आगरा के साथ कर्नल प्रशांत पचौरी कमान अधिकारी 6 यूपी वाहिनी फिरोजाबाद ने एनसीसी कैडेटों के साथ समाधि स्थल पर सलामी देते हुए रिथेल पुष्प माला चढ़ाकर सम्मान किया। सेना के अधिकारी वीर शहीद हेम सिंह के परिजनों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी कारगिल शहीद फैंसी की मां सुभद्रा देवी को स्मृति चिन्ह भेंट किया पत्नी अवधेश देवी से हाल-चाल लिए। पुत्र सुबोध यादव और बेटी पूजा को उनकी वीरता की बातें बताई।

भाई दिलीप सिंह,शुगर सिंह एवं हरवीर सिंह ने दिनांक 24 जनवरी को शहीद की प्रतिभा को अराजक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था जिसकी शिकायत ब्रिगेडियर को दर्ज कराई। रिपोर्ट होने के बावजूद भी अभी तक कोई अराजक तत्व पकड़ा नहीं गया और ना ही प्रतिमा बदली गई है। अधिकारियों ने कार्रवाई होने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी प्रवीण शास्त्री जी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। सेना के अधिकारियों द्वारा शहीदों के गांव में कराए जा रहे कार्यक्रमों से युवाओं में देश और सेना के प्रति लगाव और देशभक्ति की भावना जागृत होती है

गणमान्य व्यक्तियों में प्रवीन शास्त्री जी प्रधानाचार्य श्याम पाल सिंह यादव भूतपूर्व सैनिक गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन एटा से कैप्टन नरेंद्र सिंह वही भूतपूर्व सैनिक लीग फिरोजाबाद से कैप्टन रामवीर सिंह सूबेदार मेजर राम अवतार ओंकार सिंह अनवर सिंह हवलदार ध्रुव सिंह सहित सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक जवानों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे। फ़िरोज़ाबाद जिले के एका के नगला खेड़ा समाधि स्थल पर शहीद हेमू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव के साथ कर्नल प्रशांत पचौरी फोटो एका के नगला खेड़ा स्थित समाधि स्थल पर कारगिल शहीद हेम सिंह की मां को स्मृति चिन्ह भेंट करते ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव

Related Articles

Back to top button