ट्रांसफर करने के लिए जेई कर रहा था ऐसी मांग की तंग होकर लाइनमैन ने, दे दी जान

लाइनमैन की मौत से पहले का वीडियो मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के जेई ( J.E.) के निलंबन की संस्तुति और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली विभाग में तैनात एक लाइनमैन ने जेई ( J.E.) की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग लगा कर जान दे दी. मरने से पहले लाइनमैन ने अपने बयान में कहा कि बिजली विभाग में तैनात जेई ( J.E.) नागेंद्र कुमार उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को अपने पास भेजने की बात करते थे। जिससे आहत होकर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है। लाइनमैन की मौत से पहले का वीडियो मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के जेई ( J.E.) के निलंबन की संस्तुति और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़े-SO को फोन लगाकर मेनका गांधी ने लगाई फटकार! जाने क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक पलिया थाना क्षेत्र बमनगर निवासी रामऔतार का 46 वर्षीय पुत्र गोकुल प्रसाद गोला के कुकरा में लाइनमैन के पद पर तैनात था। पिछले 22 वर्षो से वह बिजली विभाग में नौकरी कर रहा था। शनिवार देर रात जेई ( J.E.) की प्रताड़ना से तंग आकर उसने हाइडिल कॉलोनी में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। परिजन ने पास पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई और फौरन निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button