BCCI सचिव के बाद जय शाह को मिला ये बड़ा पद
रविवार को आईसीसी की बैठक में इस बात की घोषणा की गई। खबरें ये भी हैं कि जय शाह (Jai Shah ) आईसीसी के अगले चेयरमैन भी बनाए जा सकते हैं।
जय शाह : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah ) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में अहम जिम्मेदारी मिली है. जय शाह (Jai Shah ) को आईसीसी की मेन्स क्रिकेट कमेटी में मेम्बर बोर्ड प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। रविवार को आईसीसी की बैठक में इस बात की घोषणा की गई। खबरें ये भी हैं कि जय शाह (Jai Shah ) आईसीसी के अगले चेयरमैन भी बनाए जा सकते हैं। लेकिन फिलहाल के लिए आईसीसी ने फैसला किया है कि अक्टूबर तक इस पद पर ग्रेग बार्कले ही मौजूद रहेंगे और नवंबर में नए अध्यक्ष का फैसला किया जाएगा।
इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव से नाराज आजम खान क्या छोड़ सकते है पार्टी ?
जय शाह (Jai Shah ) को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah ) को आईसीसी क्रिकेट समिति में सदस्य बोर्ड प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने ( Mahela Jayawardene) को रविवार को पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। मेन्स क्रिकेट कमेटी में शामिल सदस्यों के नाम कुछ इस प्रकार हैं। मेन्स क्रिकेट कमेटी में शामिल सदस्य: महेला जयवर्धने – पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि (फिर से नियुक्ति) गैरी स्टीड- राष्ट्रीय टीम के कोच प्रतिनिधि जय शाह – मेंबर बोर्ड प्रतिनिधि जोएल विल्सन- आईसीसी एलीट पैनल अंपायर जेमी कॉक्स – MCC प्रतिनिधि ।
रमीज राजा का प्रस्ताव खारिज
उधर, पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा द्वारा चार देशों (भारत, पाकिस्तान, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया) के बीच टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव को आईसीसी ने सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :